BCCI president and Former Captain Sourav Ganguly has tested negative for Covid-19 | वनइंडिया हिंदी

2020-07-26 1,685

BCCI president Sourav Ganguly has tested negative for Covid-19 after he gave his samples as a precautionary measure. The former India captain has been in home quarantine for more than a week after his elder brother Snehasish Ganguly had tested positive for the contagious disease.

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के घर में कोरोना के केस आने के बाद एहतिहात के तौर पर गांगुली ने भी कोरोना जांच के लिए टेस्ट दिया, हालांकि राहत की बात ये रही की कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाये गए, भारत के पूर्व कप्तान गांगुली पिछले एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से होम क्वारंटीन में हैं, उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे।

#BCCIpresident #SouravGanguly #Covid-19